जिंदगी सदा हरि भरी नही होती
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती
अगर कुछ कर गुजरने की ठानी है तो
मुश्किलों का आना भी तय है
समय के साथ बदल जायेंगे मुसीबतें
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
खुशहाल जीवन ही जिंदगी थोड़ी है
जीवन में संघर्ष का होना भी जरूरी है
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी तो कभी गम है
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
मौका मिला है हमें जिन्दगी गढ़ने का
क्यों ना कुम्हार बन जाए हम
अमूल्य अवसर है कही ये चूक न जाए
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
इस जग में भूमिका हमारा व्यापक है
हर हाल में हमें, इसे निभाना होगा
क्यों ना कुछ कर जाए जिंदगी में अपनी
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
लंबी प्रतीक्षा के बाद मानव जीवन मिला है
आनंद का झोंका भी संग में लाया है
आलस्य को वश में कर,काम में लग जाओ
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
समय बड़ा अनमोल है सज्जनों
इसका कोई मोल नही है
अच्छाई करो सुख भोगी बनो
जिंदगी सदा हरि भरी नही होती।
नूतन लाल साहू
Gunjan Kamal
28-Feb-2024 01:07 PM
बेहतरीन
Reply
Mohammed urooj khan
27-Feb-2024 12:13 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
RISHITA
26-Feb-2024 04:40 PM
Awesome
Reply